मेरा नाम विष्णु जोशी है, मूल उत्तराखंड, कुल ब्राह्मण प्रवृत्ति भिक्षा लेना भिक्षा देना ज्ञान लेना ज्ञान देना यज्ञ करना यज्ञ करवाना. २००8 अक्टूबर में सेराजेम कंपनी अधिकारियों ने मुझे अहमदाबाद भेजा और मेरे नाम से निधि इंटरनेशनल नाम की रिटेल कंपनी डाली, ताकि अपने को बड़ा अपने प्रोडक्ट बेच सके उन्होंने अपने धन से ही कंपनी बनाई और मेरे नाम पर बढ़ते गए, मुझे व्यवस्था ज्ञान न होने के कारण और प्रथम विश्वाश नित मैं फंसता गया , मुझे इन्होंने नौकरी पर रखा कभी कॅश कभी चेक से तनखाह देते रहे ,लेकिन अधिकारी बदलने से नए अधिकारियों ने मुझे व्यवस्था में ऐसा फसाया की आज मेरे पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा, मैं कोई ज्यादा पड़ा लिखा न होने के कारण इस, इनकी ठगी को समझ न पाया. न तो कोई टैक्स भरा और न ही मेरी तनखाह ही दी, अतः हो सके तो मदत करें सधन्यवाद